HINDI LOVE SHAYARI- Abb Hum Na Tumhe Khona Chahte Hai

HINDI LOVE SHAYARI - LATEST SHAYARI

HINDI LOVE SHAYARI- Abb Hum Na Tumhe Khona Chahte Hai, Indishayari.com,  Hindi  Shayari, love Shayari,


अब हम न तुम्हे खोना चाहते हैं, अब न तुम्हारी यादों में रोना चाहतें हैं, बस तुम्हारा साथ मिले हमे हर पल, अब बस इतनी सी बात तुमसे कहना चाहते हैं।

♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡

जाम पर जाम पीने से क्या फायदा,
शाम को पीके सुबह को उतर जाएगी,
जरा दो घूट मेरे इश्क की पी कर तो देख,
तेरी सारी जिंदगी नशे में गुजर जायेगी।

♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡

जब किसी रात आपको किसी की याद सताए,
और ठंडी हवा आपके बालों को सहलाये,
तो अपनी आँखे बन्द करके सो जाना,
और चुपके से हम आपके ख्वाबो में आ जायें।

♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡

हकीकत कहो तो उन्हें ख्वाब लगता है,
शिकवा करो तो उन्हें मज़ाक लगता है,
कितनी शिद्दत से हम उन्हें याद करते हैं,
और एक वो हैं जिन्हें ये सब मजाक लगता है।

♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡

कुछ देर का इंतज़ार मिला हमको,
पर सबसे प्यारा यार मिला हमको,
तेरे बाद किसी और की ख्वाइश न रही,
क्योंकि तेरे प्यार से सब कुछ मिला हमको।

♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡

कभी हँसा देते हो तुम,कभी रुला देती हो तुम,
कभी कभी नींद से जगा देती हो तुम,
लेकिन जब भी हमे दिल से याद करती हो,
तो सच में हमारी जिंदगी का एक पल बड़ा देती हो तुम।

♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡

सफर वहीं तक जहाँ तक तुम हो,
नजर वहीं तक जहां तक तुम हो,
हज़ारों गुल देखें हैं गुलशन में हमने,
पर खुशबू वहीं तक जहां तक तुम हो।

♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡

दीवाना हूँ तेरा मुझे इंकार तो नही,
कैसे मैं कह दूँ मुझे प्यार नही,
कुछ शरारत तो तेरी निगाहों की भी थी,
मैं अकेला इसका गुनहा गार तो नही।

♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡

हमसे एक वादा करो हमे रुलाओगे नही,
हालात जो भी हों कभी हमे भुलाओगे नही,
अपनी आँखों में छुपा कर रखोगे हमको,
और फिर किसी को दिखाओगे नही।

♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡

तेरी मोहब्बत ने हमे बेनाम कर दिया,
हमे हर ख़ुशी से अंजान कर दिया,
हमने तो कभी नही चाहा था हमे मोहब्बत हो,
लेकिन उसकी पहली नज़र ने हमे नीलाम कर दिया।

♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡

इस नजर ने उस नजर से बात करली,
रहे खामोश मगर फिर भी बात करली,
जब मोहब्बत की फ़िज़ा को खुश पाया,
तो दोनों निगाहों ने रो रो कर बरसात करली।

♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡

तुझे देख कर ये जहाँ रंगीन नजर आता है,
तेरे बिना दिल को चैन कहां आता है,
तू ही है मेरे इस दिल की धड़कन,
तेरे बिना ये जहां बेकार नज़र आता है।

♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡

हर फैसला किया नही जाता सिक्का उछाल के,
ये दिल का मामला होता है जरा देख-भाल के
तुम क्या जानो हमे तुमसे कितनी मोहब्बत है,
कहो तो अभी रख दूँ अपना कलेजा निकल के।

♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡

न गुलफाम चाहिये, न कोई सलाम चाहिये,
मोहब्बत का बस कोई पैगाम चाहिये,
और जिसको पीकर उड़ जायें होश हमारे,
हमारे ल्वजो को तो ऐसा ज़ाम चाहिये।

♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡

धीरे से आकर हमारे दिल में उतर जाते हो,
खुशबू की तरह मेरी सांसो में बिखर जाते हो,
अब तो तुम्हारे इश्क में ये हाल हो गया है,
सोतें जागते बस तुम ही तुम नजर आते हो।

♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡

ख्वाइश है तुझे अपना बनाने की,
और कोई ख्वाइश नही इस दीवाने की,
शिकायत मुझे तुझसे नही खुदा से है,
क्या ज़रूरत थी तुझे इतना खूबसूरत बनाने की।

♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡

तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है,
कभी कभी याद करने में क्या बुराई है,
तुझे याद किये बिना रहा भी तो नही जाता,
तूने दिल में जगह जो ऐसी बनाई है।

www.Indishayari.com 

SHARE NOW
   

Post a Comment

0 Comments

Happy Valentine's Day 2024
close