Secret of success The Motivational Story of Gautama Buddha

Secret of success The Motivational Story of Gautama Buddha [ सफलता का रहस्य गौतम बुद्ध की प्रेरणादायक कहानी ]

Hello friends, सबसे पहली बात ये है,अगर आप ये पूरा story पढ़ते हैं,तो आपको story "सफलता का रहस्य" (Secret of success) जरूर पसन्द आयेगी साथ ही आप ये जान सकते है कि सफलता (Success) कैसे प्राप्त कि जा सकती है।


Secret of success, Motivational Story of Gautama Buddha , success Shayari, success story,  success, Motivational story,  Motivational,  indishayari.com,  hindi Shayari

सफलता का रहस्य गौतम बुद्ध की प्रेरणादायक कहानी Secret of Success ( Motivational Story Gautama Buddha)

एक बार भगवान गौतम बुद्ध अपने शिष्यों के साथ किसी गांव में उपदेश देने जा रहे थे। गांव पहुंचने से पहले रास्ते में, उन लोगों को जगह-जगह बहुत सारे गढ्ढे खुदे हुए दिखाई दिए।

महात्मा बुद्ध का एक शिष्य, इन गढ्ढों को देखकर सोचने लगा कि "इसका रहस्य क्या है" उसने अपने गुरू गौतम बुद्ध से पूछा! कि तथागत और मुझे कृपया करके इन गड्ढों का रहस्य बताएं। एक साथ इतने सारे गढ्ढे किसने और क्यों खोदे है। गौतम बुद्ध ने शिष्य को जबाव दिया "की किसी व्यक्ति ने पानी की तलाश में इतने सारे गढ्ढे खोदे है" अगर वह धैर्य पूर्वक एक ही जगह में गढ्ढे खोदता, तो उसे पानी अवश्य मिलता। लेकिन वह थोड़ी ही देर गड्ढा खोदता ,और पानी ना मिलने पर दूसरी जगह गढढा खोदना शुरु कर देता। इस कारण उसे कहीं भी पानी नहीं मिला।

गौतम बुद्ध ने अपने शिष्यो को समझाया कि अगर कोई व्यक्ति किसी काम में सफल होना चाहता है, तो उसे कड़ी मेहनत करनी होगी, लेकिन कड़ी मेहनत के साथ ही स्वभाव में धैर्य होना भी जरूरी है।

कभी - कभी लम्बे समय के बाद ही सफलता मिलती है। ऐसी स्थिति में व्यक्ति को धैर्य बनाए रखना चाहिए।

Moral Of story (कहानी का सीख)

जब आप सिर्फ और सिर्फ एक चीज चाहते है तो, वो चीज़ आपको मिल जाती है। इसलिए सफलता पाने के लिए किसी एक ही काम मे धैर्य के साथ बने रहना और Focus करना बहुत जरूरी है।

दोस्तो , उम्मीद करती हूं Secret of success Motivational Story आपको पसंद आया होगा हम आपके लिए और भी Motivational Story Post खोज करते है और मिलते है फ़िर एक unique lesson के साथ।

Story by :- Sakshi Jaiswal
SHARE NOW
   

Post a Comment

0 Comments

Happy Valentine's Day 2024
close