Trust yourself - भरोसा अपने आप पर (A motivational story Trust Yourself)

दोस्तों, आज मैं आपके साथ एक ऐसी कहानी बताने वाली हूं । यह कहानी आपको इस बात का एहसास करा देगी कि आपको बकवास लोगों की बातें नहीं सुननी चाहिए और खुद पर भरोसा करने की प्रेरणा भी देगी। ये Motivational Story की सुरुवात एक Motivational Shayari के साथ।

Trust yourself, भरोसा अपने आप पर, Motivational story, Motivational story trust YOURSELF, Motivational shayari, indishayari.com,  hindi Shayari

"तुम जरा गिर कर तो देखो कोई नहीं आएगा उठाने, तुम जरा ऊपर उठ कर तो देखो सब आ जाएंगे गिराने।"

TRUST YOURSELF (खुद पे भरोसा)

ये कहानी कुछ मेढको की.... वह जंगल से जा रहे होते हैं। तभी दो मेढक गड्ढे में गिर जाते हैं। वह गड्ढा काफी बड़ा होता है। उसमें कुछ पानी होता है बाकी बाहर खड़े मेंढक यह सब देख रहे होते हैं। वह दोनों मेंढक बाहर निकलने की काफी कोशिश कर रहे होते हैं। लेकिन जो बाहर खड़े मेंढक होते हैं, वे उन्हें काफी demotivate करते हैं। कि तुम बाहर नहीं निकल सकते तुम चाहे जितनी मेहनत कर लो अब तुम्हें इस गड्ढे में ही मरना होगा। उनमें से एक मेंढक यह सारी बातें सुनकर निराश हो जाता है और आखिरकार निराशा से अपना दम तोड़ देता है। 

लेकिन दूसरा मेंढक फिर भी लगातार कोशिश करता है बाहर निकलने की कुछ देर बाद बारिश होने लगती है और आखिरकार उस गड्ढे में पानी जमा होता है। आखिरकार वह मेंढक ऊपर आ जाता है वह जैसे ही ऊपर आता है, वह छलांग मारकर बाहर निकल जाता है। बाहर खड़े सभी मेढको को शुक्रिया कहता है और वहां से चुपचाप चला जाता है।

मेंढक ने शुक्रिया क्यो कहा ?

दोस्तों, सबसे पहली चीज उसने बाहर खड़े मेंढकों  को शुक्रिया क्यों कहा? क्योंकि वह बहरा था। उसे यह नहीं पता था कि बाहर खड़े मेंढक उसे demotivate कर रहे थे। लेकिन जब वह अंदर था गड्डे में, उसे लगा बाहर खड़े मेंढक उसे motivate कर रहे है।

TRUST YOURSELF - MORAL OF STORY

दोस्तों, इस कहानी से एक सीख जरूर लेनी चाहिए। यह छोटी सीख आपको  जिंदगी में काफी कुछ सिखा सकती है और आगे बढ़ने में मदद कर सकती हैं। यह सीख है आपको बकवास लोगों की बातें नहीं सुननी चाहिए। यानी  बकवास लोग जब भी बकवास बातें करे। आपको चुपचाप अपने कान बंद कर लेने चाहिए और वहां से निकलकर अपने जिंदगी मैं आगे बढ़ना चाहिए। 

याद रखना, तुम्हें सिर्फ खुद पर भरोसा (Trust Yourself)
रखना है लोगों पे नहीं। तुम्हें खुद को, खुद motivate करना है। क्योंकि काफी लोग आपको demotivate करेंगे, motivate नहीं । तो इस Motivational Story को कभी नही भुलना। 

इस कहानी को पूरा पढ़ने के लिए आपका दिल से शुक्रिया, मै Sakshi Jaiswal फिर मिलती हू एक नये लेख के साथ और हमे आप Fb Page पे भी Follow कर सकते है।
SHARE NOW
   

Post a Comment

0 Comments

Happy Valentine's Day 2024
close