Identify yourself - खुद को पहचानो (A Motivational Story)

A motivational story to identify yourself

Hello friends, Mera Naam Sakshi hai Aur Ajj Main aapke sath ek Aur amazing motivational story share Karne wali hu. Agar aap is Motivational Story ki gaherai ko samjh paaye toh aap iss story se kafi kuchh sikhne wale ho.

Motivational story,  hindi Shayari,  indishayari.com,  India,  Motivational story hindi,  hindi Motivational story,  Hindi Motivational story,  Love story,  Sad Story,  Indishayari.com,  hindi stories,  Hindi Stories,  Indishayari Stories,  Stories , Story, hindi Motivational kahani, Motivational kahani , kahani

Motivational Story of Identify Yourself 

एक जंगल में एक कौवा रहता था। वह बड़ा ही खुश और मस्ती में रहता था। पर एक बार उसने देखा, उसे एक सुंदर पक्षी दिखाई दिया। वह उस पक्षी के पास तुरंत गया। उस पक्षी का रंग सफेद था। कव्वे ने उससे पूछा_"तुम्हारा नाम क्या है" पक्षी ने हंसकर कहा 'हंस' । कौवा बड़ा खुश हुआ और खुश होकर कहां। यार, तुम तो बड़े सुंदर हो और सफेद भी हो। तुम्हें तो बहुत मजा आता होगा जिंदगी जीने में। लेकिन 'हंस' ने कहा- नहीं। मुझसे ज्यादा भी कोई और सुंदर है। कौवा हैरान हो गया और कहा कौन है जो तुमसे भी ज्यादा सुंदर है? 'हंस' ने कहा "तोता"। 

कौवा तुरंत वहां से उड़कर तोते के पास पहुंचा। और कौवा उसे देख कर हैरान हो गया। तोते के गले में लाल रंग और तोता हरा रंग का था। कौवा ने उससे कहा-यार तुम तो बड़े खुश रहते होगे। तुम इतने शानदार जो दिखते हो। तोता मायूस हुआ, और कहा नहीं, मुझसे भी शानदार और सुंदर तो मोर है। 

कौवा वहां से उड़कर मोर को ढूंढने लगा। उसने कई दिनों तक मोर को ढूंढा, मोर उसे नहीं मिला। लेकिन कुछ दिन बाद उसे पता चला। मोर शहर में एक चिड़ियाघर में है। कौवा चिड़ियाघर पहुंचा और उसने मोर को देखा काफी लोग मोर के साथ फोटो क्लिक कर रहे थे। यह देखकर कौवे को थोड़ी जलन हुई। फिर वह मोर के पास गया और कहा 'यार तुम्हारी जिंदगी में तो मजे ही मजे हैं' मोर उदास हुआ और कहा किस बात के मजे मैं भले ही दिखने में शानदार और सुंदर हूं। 

लेकिन मेरी पूरी जिंदगी इस बंद पिंजरे में गुजरने वाली है।  मोर ने, कौवे से कहा यार तुम बड़े किस्मत वाले हो। खुले आसमान में जहां चाहे वहां जा सकते हो। 

MORAL OF STORY:- 

याद रखना तुम अपनी जिंदगी में कभी किसी से अपनी तुलना मत करना वरना एक दिन एहसास जरूर होगा की तुलना करना गलत बात थी। लेकिन आपके पास वक्त नहीं होगा खुद का कुछ करने का। 

Friends, मै उम्मीद करती हूं आपको यह कहानी काफी पसंद आई होगी। आपको यह कहानी कैसी लगी कमेंट के माध्यम से हमें बताएं।

Story Written By Sakshi Jaiswal

More Stories :-

SHARE NOW
   

Post a Comment

0 Comments

Happy Valentine's Day 2024
close